Friday, January 10, 2020

Meri Zindagi Hindi Christian Song Lyrics - Hindi (D.Abhishek)



Meri Zindagi Hindi Christian Song Lyrics - Hindi (D.Abhishek)


तेरे साथ जिऊँ में राह पे चलूँ  ,
बेचैन हो ना पाऊं जो मेरे पास है तू  -x2 

यह आसमा इस जहाँ को 
प्यार से जो तूने बनाया 

मेरी जिंदगी में तू है 
दिल की रोशनी भी तू है 
इतना तुझे में चाहूँ 
तुही मेरा खुदा है 
x2 

तुझे ढूंढता रहूं में , हर जगह 
तू जो दिल में ही बसा है , मेरे खुदा 
तुझसे ही सुरु है मेरा यह जीवन 
तेरे साथ ही चलु में हर कदम 

है खुदा ...... है खुदा ......
तू मेरा प्यार है 
है खुदा...... है खुदा......
में तेरा प्यार हूँ 

मेरी जिंदगी में तू है 
दिल की रोशनी भी तू है 
इतना तुझे में चाहूँ 
तुही मेरा खुदा है 
x2 




....................................................................................................




Meri Zindagi Hindi Christian Song Lyrics - Hindi (D.Abhishek)