Breaking

Tuesday, November 19, 2019

Teri Marzi Hindi Worship Song 2019


Teri Marzi Christian Hindi Worship Song 2019

तेरी मर्ज़ी मेरे लिए ख्रिश्चियन हिंदी सॉन्ग




मैं जहाँ हूँ तेरी योजना है ,
में जैसा हूँ तेरी रोचना हूँ ,
मेरा जीवन तेरे हाथों में ,
तेरे हाथों में।
x2

तेरी मर्ज़ी मेरे लिए ,
हानि और नाश की नहीं ,
तू चाहे सिर्फ भलाई ,
मेरे जीवन में सदा।

मैं हूँ अटल तेरे वादों पे ,
ना कोई शस्त्र रोकेगा मुझे ,
ज़ंजीरों को तोडा है तूने
तोडा है तूने।
तोड़ दिया तूने

तेरी मर्ज़ी मेरे लिए ,
हानि और नाश की नहीं ,
तू चाहे सिर्फ भलाई ,
मेरे जीवन में सदा।
x2

सिर्फ भलाई ....
है तेरी मर्जी  ....
यह तेरी मर्जी  ....
मेरी भलाई  ....
है तेरी मर्जी  ....

तू मेरा खुदा ,
तू मेरा खुदा , पिताः भी तू मेरा
बाहों में तेरे , मैं रहूँ सदा

तेरी मर्ज़ी मेरे लिए ,
हानि और नाश की नहीं ,
तू चाहे सिर्फ भलाई ,
मेरे जीवन में सदा।


.........................................................................................................................................







Teri Marzi | Hindi Worship Song(  Bridge Music ft. Nehemiah K, Allen Ganta & Rachel Francis )